बिजनेस

सेबी डेरिवेटिव्स नियमों की करेगा समीक्षा

इसका उद्देश्य खुदरा निवेशकों को सुरक्षा प्रदान करना है

नयी दिल्लीः भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अध्यक्ष तुहिन कांत पांडे ने कहा कि बोर्ड डेरिवेटिव बाजार से संबंधित नियमों को बेहतर बनाने पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है, इसका उद्देश्य खुदरा निवेशकों को सुरक्षा प्रदान करना है, साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि बाजार की गतिविधियां प्रभावित न हों।पांडे ने स्पष्ट किया कि सेबी फ्यूचर्स एवं ऑप्शन बाजार पर शिकंजा कसने का प्रयास नहीं कर रहा है, बल्कि एक संतुलित दृष्टिकोण अपना रहा है।

क्या है लक्ष्यः इसका लक्ष्य बाजार की संरचना में सुधार करना और छोटे निवेशकों के लिए अनावश्यक जोखिम को कम करना है।इससे पहले सेबी ने प्रस्तावित फ्यूचर्स एवं ऑप्शन सुधारों पर परामर्श पत्र जारी किया था। नियामक को इस पर 800 से अधिक सार्वजनिक टिप्पणियां प्राप्त हुई हैं।

SCROLL FOR NEXT