बिजनेस

KFC और Pizza Hut का विलय, भारत में फास्ट-फूड नेटवर्क का विस्तार

सफायर फूड्स और देवयानी इंटरनेशनल का विलय, 3,000 से अधिक स्टोर वाला विशाल नेटवर्क बनेगा

नई दिल्ली: केएफसी व पिज्जा हट ब्रांड के दो प्रमुख संचालक सफायर फूड्स इंडिया और देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड (डीआईएल) का विलय होने जा रहा है। इससे 3,000 से अधिक ‘स्टोर’ वाला एक विशाल फास्ट-फूड नेटवर्क बनेगा। यम! ब्रांड्स के दो प्रमुख ‘फ्रेंचाइजी’ संचालकों देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड (डीआईएल) और सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड (एसएफआईएल) के निदेशक मंडलों ने बृहस्पतिवार को आयोजित अपनी-अपनी बैठकों में विलय के लिए एक व्यवस्था योजना को मंजूरी दी। इसका संयुक्त कारोबार करीब 8,000 करोड़ रुपये होगा।

समझौते की मुख्य बातें

समझौते के अनुसार, एसएफआईएल का विलय जयपुरिया परिवार द्वारा प्रवर्तित आरजी कोर्प की कंपनी डीआईएल में होगा। संयुक्त इकाई भारत, नाइजीरिया, नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका जैसे बाजारों में परिचालन करेगी। केएफसी, पिज्जा हट तथा टैको बेल जैसे यम! ब्रांड्स के अलावा संयुक्त इकाई को कोस्टा कॉफी, टी लाइव, न्यूयॉर्क फ्राइस और सानूक किचन जैसे अन्य वैश्विक क्यूएसआर ब्रांड के लाइसेंस भी उनके संबंधित बाजारों में प्राप्त होंगे।

इसके अलावा, दो ‘क्विक सर्विस रेस्टोरेंट’ (क्यूएसआर) संचालकों के इस रणनीतिक एकीकरण से केएफसी और पिज्जा हट के लिए एक एकीकृत यम! इंडिया ‘फ्रेंचाइजी’ भी बनेगी। समझौते के अनुसार, एसएफआईएल के प्रत्येक 100 शेयर के बदले डीआईएल के 177 शेयर जारी किए जाएंगे।

हिस्सेदारी का रहेगा कुछ ऐसा पैटर्न

एसएफआईएल के संचालकों के पास वर्तमान में कंपनी में 25.35 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसमें से डीआईएल की समूह कंपनी आर्कटिक इंटरनेशनल 18.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। डीआईएल ने कहा, ‘‘ शेष हिस्सेदारी डीआईएल के शेयर में बदल दी जाएगी।’’ अमेरिका स्थित यम! ब्रांड्स ने डीआईएल और एसएफआईएल के विलय को अपनी मंजूरी दे दी है।

डीआईएल के गैर-कार्यकारी चेयरमैन रवि जयपुरिया ने कहा, ‘‘ यह संयोजन डीआईएल को महत्वपूर्ण पैमाने पर लागत बचत हासिल करने, एक एकीकृत प्रौद्योगिकी मंच का लाभ उठाने और हमारी आपूर्ति श्रृंखला क्षमताओं को मजबूत करने में सक्षम बनाएगा। ये सभी लाभ मिलकर हमारे शेयरधारकों, ग्राहकों, कर्मचारियों तथा भागीदारों के लिए निरंतर मूल्य सृजन और दीर्घकालिक विकास को सुनिश्चित करने में सहायक होंगे।’’

साझेदारी से दोनों पक्ष उत्साहिक

एसएफआईएल के एसएफएमएल नामित निदेशक एवं समारा कैपिटल के संस्थापक सुमीत नारंग ने कहा, ‘‘ हम इस संयोजन से बेहद उत्साहित हैं जो देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ विलय के माध्यम से भारत में केएफसी और पिज्जा हट को एक साथ लाता है.. यह लेनदेन समारा कैपिटल ग्रुप और आरजी कॉर्प के बीच साझा दीर्घकालिक दृष्टिकोण और मजबूत साझेदारी को दर्शाता है।’’

यम! ब्रांड्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) रंजीत रॉय ने कहा, ‘‘ हम इस प्रस्तावित विलय का समर्थन करते हुए खुश हैं। इससे क्षेत्र में तीव्र वृद्धि के एक नए चरण की शुरुआत होगी और आपूर्ति श्रृंखला संचालन को आगे बढ़ाया जा सकेगा जिसके परिणामस्वरूप भारत में एक मजबूत एवं अधिक लचीला भागीदारी बनेगी।’’

SCROLL FOR NEXT