बिजनेस

रुपया 15 पैसे उछलकर 86.45 प्रति डॉलर पर

मुंबईः अंतरर्बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे उछलकर 86.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों और अमेरिकी डॉलर सूचकांक में गिरावट से निवेशकों की कारोबारी धारणा मजबूत हुई। घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान ने भी रुपये को मदद की। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपये में 86.20-86.80 की अस्थिर सीमा के भीतर कारोबार करने की संभावना है। शुक्रवार को पिछले सत्र में रुपया 86.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी के अनुसार, अमेरिकी डॉलर सूचकांक में कमजोरी और सकारात्मक घरेलू बाजारों के कारण डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ। अमेरिकी डॉलर में मजबूती और आयातकों की डॉलर मांग के कारण रुपया कमजोर रहेगा। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में कोई और गिरावट और घरेलू बाजारों में लंबी बढ़त से रुपये को निचले स्तर पर सहारा मिल सकता है। डॉलर/रुपये का हाजिर मूल्य 86.40 से 86.75 के बीच रहने की उम्मीद है। छह अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला सूचकांक 0.17 प्रतिशत घटकर 109.16 रह गया।

SCROLL FOR NEXT