मुंबई : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 85.87 पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 22 पैसे टूटकर 85.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। आयातकों की डॉलर मांग के कारण रुपये में गिरावट आई। रूस-यूक्रेन के बीच भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण रुपये पर दबाव रहा।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-शोध दिलीप परमार ने कहा, ‘भारतीय रुपये में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही और यह एशियाई मुद्राओं में सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाला रहा। आयातकों की ओर से डॉलर की मजबूत मांग, बाजार हस्तक्षेप की कमी और उम्मीद से कमजोर पीएमआई आंकड़ों के कारण यह गिरावट आई।’
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत घटकर 99.07 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.24 प्रतिशत बढ़कर 65.79 डॉलर प्रति बैरल हो गया।