बिजनेस

रुपया 15 पैसे टूटकर 86.31 प्रति डॉलर पर

घरेलू मुद्रा पर पड़ा डॉलर की लगातार बढ़ती मांग का दबाव

मुंबई : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 15 पैसे टूटकर 86.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। तेल आयातकों की ओर से डॉलर की लगातार बढ़ती मांग का दबाव घरेलू मुद्रा पर पड़ा। रुपया नकारात्मक रुख के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.27 पर खुला। इसने दिन में 86.19 से 86.36 प्रति डॉलर के बीच कारोबार किया। अंत में यह 86.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 14 पैसे की गिरावट है।

विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘ हाल के दिनों में भारतीय रुपये में काफी कमजोरी देखी गई है और यह एशियाई मुद्राओं में सबसे कमजोर बना हुआ है। आयातकों की ओर से डॉलर की लगातार मांग और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी गिरावट की मुख्य वजह रही...’ इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.26 पर आ गया।

SCROLL FOR NEXT