Trump 
बिजनेस

जवाबी शुल्क पर 50 से अधिक देशों ने ट्रम्प से बातचीत की मांग की

व्हाइट हाउस नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के प्रमुख केविन हैसेट ने कहा

वाशिंगटनः व्हाइट हाउस ने कहा कि 50 से अधिक देशों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बातचीत की मांग की है, ताकि अमेरिका को निर्यात पर दंडात्मक शुल्कों को कम किया जा सके। दुनिया भर के देशों पर शुल्कों की बौछार करने के बाद से रिपब्लिकन इस पर अड़े हुए हैं, उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी नीतियां कभी नहीं बदलेंगी, जबकि बाजार में मंदी छाई हुई है। हालांकि, उनकी समय-सीमाओं ने कुछ देशों के लिए बातचीत करने की गुंजाइश छोड़ दी है। व्हाइट हाउस नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के प्रमुख केविन हैसेट ने रविवार को अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि का हवाला देते हुए कहा, "50 से अधिक देशों ने बातचीत शुरू करने के लिए राष्ट्रपति से संपर्क किया है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि अमेरिका में उपभोक्ताओं पर इसका कोई बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा।

क्या है मामलाःअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अधिकांश आयातित वस्तुओं पर 10% "बेसलाइन" टैरिफ लगाया है। देश के व्यापार घाटे को संबोधित करने के उद्देश्य से व्यापक उपाय आपातकालीन आर्थिक शक्तियों के तहत इसे लागू किया गया है। इस कदम से वैश्विक तनाव बढ़ रहा है। चीन ने 34% टैरिफ का जवाब अमेरिकी वस्तुओं पर समान टैरिफ की घोषणा करके दिया, जो 10 अप्रैल से प्रभावी होगा। टैरिफ ने बाजार में अस्थिरता, निवेशकों की वापसी और व्यापार युद्ध की आशंकाओं को जन्म दिया है। विश्लेषकों ने अमेरिका में मंदी के बढ़ते जोखिम और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं के बाधित होने की चेतावनी दी है।

SCROLL FOR NEXT