नई दिल्ली: सर्दियों में खराब मौसम और कोहरे के कारण कई बार ट्रेनें लेट हो जाती हैं। यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए रेलवे ने कई सारी तैयारियां कर रखी है। ऐसे में ट्रेन के लेट होने पर प्लेटफॉर्म पर प्रतिक्षा करने के की जरूरत नहीं है। दरअसल, IRCTC की ओर से एक बेहतर और शानदार सुविधा चलाई जाती है। इस सुविधा के अनुसार यात्रियों को महंगे होटलों जैसे कमरों में कुछ घंटे बिताने का समय मिलता है। यात्रियों को बेहद कम पैसों में ये सुविधा प्रदान किया जाता है। IRCTC की इस सुविधा के जरिए आप प्लेटफॉर्म पर इंतजार करने की बजाय 20-40 रुपए खर्च करके घंटों आराम कर सकते हैं। भारतीय रेलवे की ओर से रिटायरिंग रूम की सुविधा मिलती है। यहां होटल की तमाम सुविधाएं मिलती हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास कंफर्म या RAC टिकट होना जरूरी है। ये सुविधा आपको बड़े स्टेशनों पर आसानी से मिल जाएगी।
PNR के माध्यम से कर सकते हैं बुकिंग
इस सुविधा के तहत यात्रियों को रिटायरिंग रूम बुक करने में मदद मिलती है। ये रूम रेलवे स्टेशन पर होते हैं। ये रूम सिंगल, डबल और डॉर्मेट्री टाइप में उपलब्ध होंगे। यहां एसी और नॉन एसी दोनों तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा इन रूम को आप 1 से 48 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं।
इस सुविधा के लिए IRCTC 20 रुपए से 40 रुपए के बीच चार्ज करता है। अगर आप रिटायरिंग रूम बुक करा रहे हैं तो इसका चार्ज 24 घंटे तक 20 रुपए हो सकता है। वहीं अगर डॉर्मेट्री रूम ले रहे हैं तो 24 घंटे तक इसका चार्ज 10 रुपए हो सकता है। इसके अलावा 24 से 48 घंटे के बीच रिटायरिंग रूम की कॉस्ट 40 रुपए और डॉर्मेट्री रूम का किराया 20 रुपए हो सकता है।