बिजनेस

नाल्को जून 2026 तक पोटांगी बॉक्साइट खदान शुरू करने की तैयारी में

पोटांगी बॉक्साइट खदान के विकास और संचालन के लिए दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड एल-1 बोलीदाता चुनी गई है।

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) अगले साल जून तक ओडिशा में अपनी पोटांगी बॉक्साइट खदान शुरू करने की योजना बना रही है। इससे कंपनी को खनन क्षमता बढ़ाने और एकीकृत एल्यूमिनियम कारोबार के विस्तार का लक्ष्य पूरा करने में मदद मिलेगी।

पोटांगी बॉक्साइट खदान के विकास और संचालन के लिए दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड एल-1 बोलीदाता चुनी गई है। नाल्को के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा, ''हमारा लक्ष्य है कि अगले साल जून तक खदान शुरू हो जाएगी।''

कंपनी ओडिशा के कोरापुट जिले में दामनजोडी रिफाइनरी में एल्यूमिना उत्पादन क्षमता बढ़ाने जा रही है। नाल्को अभी इस जगह पर 22.75 लाख टन सालाना क्षमता वाली एल्यूमिना रिफाइनरी चला रही है।

इस विस्तार के लिए ओडिशा सरकार ने कोरापुट जिले में पोटांगी बॉक्साइट भंडार के लिए नाल्को को खनन पट्टा दिया है। ये पट्टा 697.979 हेक्टेयर क्षेत्र में है और 50 साल के लिए वैध है। इससे बढ़ी हुई एल्यूमिना उत्पादन के लिए कच्चे माल की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

सीएमडी ने आगे कहा कि पोटांगी से उत्पादन शुरू होने तक या अगर इसमें कुछ महीने की देरी हुई तो वैकल्पिक स्रोत से बॉक्साइट की आपूर्ति होगी। बढ़ी हुई रिफाइनरी क्षमता के लिए बॉक्साइट की कमी नहीं होगी।

SCROLL FOR NEXT