बिजनेस

भारत में तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट

बेंगलुरुः भारत में क्लाउड और कृत्रिम मेधा (एआई) के बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए अमेरिका की दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी।  कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने कहा कि भारत में जबर्दस्त तेजी है। हम इसको लेकर उत्साहित हैं। मैं भारत में अबतक के सबसे बड़े विस्तार की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं। कंपनी भारत में काफी विस्तार कर रही है। इसके पहले नडेला ने गत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद भारत में कंपनी की महत्वाकांक्षी विस्तार एवं निवेश योजनाओं पर खुशी जताई। भारतीय मूल के नडेला इस समय तीन दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट में कहा- सत्य नडेला, आपसे मिलकर खुशी हुई। आपके साथ बैठक में प्रौद्योगिकी, इनोवेश और कृत्रिम मेधा (एआई) के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना अद्भुत रहा। प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व के लिए धन्यवाद देते हुए नडेला ने कहा कि भारत को एआई-फर्स्ट बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने और देश में निरंतर विस्तार पर साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।

SCROLL FOR NEXT