बिजनेस

Dhanteras 2023: धनतेरस पर खूब बरसा धन, देश भर में 30 हजार करोड़ के बिके गहने

कोलकाता: धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। देश भर में इस बार अबतक करीब 27 करोड़ का सोना बिक चुका है। वहीं चांदी की बात करें तो अबतक 3 हजार करोड़ का कारोबार हो चुका है। देश के कई शहरों के बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डसमीथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि आज देश भर में सोने-चांदी एवं अन्य वस्तुओं का लगभग 30 हजार करोड़ रुपए का कारोबार हो चुका है। जहां सोने का सामान आज लगभग 27 हज़ार करोड़ का बिका वहीं चांदी का कारोबार भी लगभग 3 हज़ार करोड़ का हो चुका है।

बीते साल 25 हजार करोड़ की हुई थी बिक्री

पिछले साल धनतेरस पर लगभग यह कारोबार 25 हज़ार करोड़ रुपए का रहा था। फिछले साल सोने के दाम 52000 रुपए प्रति 10 ग्राम था जबकि उस बार यह 62000 प्रति 10 ग्राम है। दूसरी ओर चांदी पिछली दिवाली 58,000 भाव से बिकी थी और अब 72, 000 रुपये प्रति किलो के दाम हो चुके है।

41 टन सोना और 400 टन चांदी की हुई बिक्री

एक रिपोर्ट के मुताबिक धनतेरस पर आज देश में लगभग 41 टन सोना और तकरीबन 400 टन चांदी के गहने ओर सिक्के की बिक्री हो चुकी है। देश मे लगभग 4 लाख छोटे बड़े ज्वेलर्स हैं जिनमें 1 लाख 85 हजार जेवेलर्स भारतीय मानक ब्यूरो मे रजिस्टर जेवेलर्स है और लगभग 2 लाख 25 छोटे ज्वेलर्स हैं जो उन क्षेत्रों में जहां सरकार ने अभी बीआईएस लागू नहीं किया है। वहीं हर साल विदेश से लगभग 800 टन सोना तथा लगभग 4 हज़ार टन चांदी आयात होती है। इसके अलावा धनतेरस के दिन श्री गणेश जी, श्री लक्ष्मी जी, श्री कुबेर जी की मूर्तियां अथवा चित्रों को ख़रीदा जा रहा है। वहीं आज के दिन वाहन, सोने चाँदी के ज़ेवर, बर्तन, रसोई के उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएँ सहित झाड़ू ख़रीदने को भी शुभ माना जाता है। इसके अलावा दिवाली में दिये का प्रकाश करने हेतु मिट्टी के दीये, बंदनवार, घर एवं ऑफिस को सजाने की वस्तुओं, फ़र्निशिंग फैब्रिक, दिवाली पूजन सामग्री को भी ख़रीदना शुभ माना गया है।

SCROLL FOR NEXT