बिजनेस

इस सप्ताह आएंगे चार कंपनियों के आईपीओ

नयी दिल्ली : आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बाजार के लिए यह सप्ताह व्यस्त रहने वाला है। इस दौरान चार मुख्य मंच के आईपीओ आने हैं। इनमें लीला पैलेस होटल्स एंड रिजॉर्ट्स की परिचालक श्लॉस बेंगलूर लिमिटेड और एजिस वोपैक टर्मिनल्स की सार्वजनिक शेयर बिक्री शामिल हैं। इन आईपीओ से सामूहिक रूप से 6,600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटने की उम्मीद है। सप्ताह के दौरान जिन दो अन्य कंपनियों के आईपीओ आने हैं उनमें प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स और स्कोडा ट्यूब्स शामिल हैं। इसके अलावा 28 मई को बोराना वीव्स और 29 मई को बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर सूचीबद्ध होंगे। 

क्या है स्थिति : कुल मिलाकर 2025 में आईपीओ का बाजार सुस्त रहा है। अभी तक सिर्फ 12 कंपनियां शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई हैं। वैश्विक और घरेलू कारकों की वजह से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव से आईपीओ बाजार में सुस्ती रही है। इससे पहले 2024 में कंपनियों ने 91 आईपीओ के जरिये सामूहिक रूप से 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए। एक्सिस कैपिटल की आईपीओ बाजार पर सूचना के अनुसार, मई, 2025 तक 57 कंपनियों को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आईपीओ के लिए अंतिम निष्कर्ष मिला है। वहीं 74 अन्य कंपनियां नियामक से अंतिम निष्कर्ष का इंतजार कर रही हैं।

सप्ताह के दौरान जो आईपीओ आने हैं उनमें श्लॉस बेंगलूर का सार्वजनिक निर्गम 3,500 करोड़ रुपये का है। एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी एजिस वोपैक टर्मिनल्स का लक्ष्य आईपीओ के तहत नए शेयर जारी कर 2,800 करोड़ रुपये जुटाने का है। स्टेनलेस स्टील ट्यूब और पाइप विनिर्माता स्कोडा ट्यूब्स का आईपीओ पूरी तरह से 220 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों पर आधारित है। एकीकृत बिजली समाधान कंपनी प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स का आईपीओ में 168 करोड़ रुपये का है।

SCROLL FOR NEXT