मुंबई : स्थानीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और शुल्क को लेकर अनिश्चितताओं के बीच निवेशक बाजार से दूर रहे। बीएसई सेंसेक्स 63.57 अंक यानी 0.08 प्रतिशत बढ़कर 82,634.48 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह ऊंचे में 82,784.75 अंक तक गया और नीचे में 82,342.94 अंक तक आया।
एनएसई निफ्टी 16.25 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 25,212.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, अदाणी पोर्ट्स और आईटीसी प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। नुकसान में रहने वाले शेयरों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), सन फार्मा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।
लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक गौरव गर्ग ने कहा, ‘घरेलू शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरते हुए मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव कम होने और आईटी शेयरों में खरीदारी को लेकर बढ़ती दिलचस्पी के साथ बाजार में तेजी रही।’