बिजनेस

29-31 मार्च को खुले रहेंगे आयकर कार्यालय

आयकर कार्यालय 29-31 मार्च तक खुले रहेंगे, करदाताओं को मिलेगी सुविधा

नयी दिल्ली: देशभर में आयकर विभाग के कार्यालय करदाताओं को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए लंबित कर संबंधी कामकाज निपटाने में सुविधा प्रदान करने के लिए 29 से 31 मार्च तक खुले रहेंगे। सप्ताहांत और सोमवार को पड़ने वाली ईद-उल-फितर के बावजूद देश भर में आयकर विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा, ‘ लंबित विभागीय कार्यों को पूरा करने की सुविधा के लिए समूचे भारत में सभी आयकर कार्यालय 29, 30 और 31 मार्च 2025 को खुले रहेंगे।’

चालू वित्त वर्ष का अंतिम दिन 31 मार्च 2025 है। इसलिए इस वित्त वर्ष से संबंधित सभी सरकारी भुगतान और निपटान उसी दिन तक पूरे करने होंगे। 2023-24 के लिए अद्यतन आय कर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि भी 31 मार्च है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भी करदाताओं की सुविधा के लिए सरकारी कामकाज करने वाले बैंकों को 31 मार्च को खुले रहने निर्देश जारी किया है। आरबीआई ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में ही सरकारी प्राप्तियों तथा भुगतानों का लेखा-जोखा रखने की सुविधा के लिए देश भर में विशेष समाशोधन कार्य संचालित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था भी की गई है।

SCROLL FOR NEXT