बिजनेस

अमेरिका सामान खरीदना बंद कर दे तो खत्म हो जाएगा कनाडा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि उनका देश कनाडा से सामान खरीदना बंद कर दे तो उसका ‘अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।’ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ में एक समारोह के दौरान कनाडा पर फिर से टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि अमेरिका कनाडा से सामान नहीं खरीदे, तो ‘एक देश के रूप में उसका अस्तित्व ही नहीं रहेगा।’  

राज्य के तौर पर वह बढ़िया काम करता है : उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो एक राज्य के तौर पर वह बहुत बढ़िया काम करता है।’ ट्रंप ने कनाडा को आर्थिक दबाव के जरिए अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की पहले भी धमकी दी थी। 

क्या है स्थिति : ट्रंप ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब कुछ ही दिन बाद कनाडा में चुनाव होने वाले हैं। कनाडा की अर्थव्यवस्था एवं संप्रभुता पर ट्रंप की पहले की गई टिप्पणियां कनाडाई चुनाव में मुख्य मुद्दा हैं।

अमेरिका को कनाडा से किसी चीज की आवश्यकता नहीं : उन्होंने अपना दावा दोहराया कि अमेरिका को कनाडा से ऑटो एवं तेल समेत किसी भी चीज की आवश्यकता नहीं है।हम वास्तव में नहीं चाहते कि कनाडा हमारे लिए कार बनाए। हम अपनी खुद की कार बनाना चाहते हैं। ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह कनाडा से आयातित कारों पर कर बढ़ा सकते हैं। 

SCROLL FOR NEXT