नयी दिल्लीः निर्यात में गिरावट को रोकने और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के जवाबी शुल्क लगाने से होने वाले प्रभाव को कम करने के लिए सरकार निर्यातकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन देने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने कहा कि हालांकि, सरकार ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि किस तरह के प्रोत्साहन दिए जाएं। हो सकता है कि बजट में घोषित 2,250 करोड़ रुपये के निर्यात संवर्धन मिशन में अधिक प्रोत्साहन देने के लिए कुछ लचीलापन लाया जाए, क्योंकि इस योजना को अभी अधिसूचित किया जाना है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बृहस्पतिवार को व्यापार मुद्दों पर निर्यात संवर्धन परिषदों के साथ चर्चा कर सकते हैं। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि गोयल हाल में अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ व्यापार वार्ता करने के बाद वाशिंगटन से लौटे हैं।
क्या है स्थितिः नवंबर से जनवरी के बीच तीन महीनों में भारत के वस्तु निर्यात में मूल्य के लिहाज से गिरावट आई है। जनवरी में वस्तुओं का निर्यात 36.43 अरब डॉलर रहा, जबकि एक साल पहले यह 37.32 अरब डॉलर था।