बिजनेस

फिक्की ने तस्करी के विरोधी में ऑटो रैली निकाली

इस अभियान में फिक्की हाउस से 300 से ज्यादा ऑटो रिक्शा रवाना हुए। इसका मकसद उपभोक्ताओं और वैध कारोबार पर तस्करी तथा नकली सामान के असर के प्रति जागरूकता फैलाना है।

नयी दिल्ली : उद्योग निकाय फिक्की ने शनिवार को यहां तस्करी के विरोध में ऑटो रैली का आयोजना किया। इस मौके पर मौजूद नेताओं ने कहा कि लोग अनजाने में ही तस्करी का सामान खरीदकर भारत-विरोधी ताकतों को मजबूत करते हैं। फिक्की के संगठन ‘अर्थव्यवस्था को नष्ट करने वाली तस्करी और जालसाजी गतिविधियों के खिलाफ समिति’ (कैस्केड) के इस अभियान में फिक्की हाउस से 300 से ज्यादा ऑटो रिक्शा रवाना हुए। इसका मकसद उपभोक्ताओं और वैध कारोबार पर तस्करी तथा नकली सामान के असर के प्रति जागरूकता फैलाना है।

बयान के मुताबिक सांसद मनोज तिवारी ने रैली को झंडी दिखाते हुए कहा कि तस्करी एक खामोश खतरा है, जो अपराधी नेटवर्क और आतंकवाद को मदद पहुंचाता है। जब लोग तस्करी का सामान खरीदते हैं, तो अनजाने में भारत की सुरक्षा और स्थिरता के खिलाफ काम करने वाली ताकतों को मजबूत करते हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अवैध सामान न खरीदने और कर चुकाने के बाद बेचे जा रहे सामान को चुनने का संकल्प लेने को कहा।

फिक्की-कैस्केड के चेयरमैन अनिल राजपूत ने कहा कि अवैध व्यापार देश की आर्थिक और सामाजिक सेहत के लिए सबसे बड़ा खतरा है। कर चोरी से सरकार को जरूरी सार्वजनिक सेवाओं के लिए पैसा नहीं मिलता। तस्करी से असुरक्षित और अनियंत्रित सामान बाजार में आता है। इसके लिए सख्त कार्रवाई और उपभोक्ता जागरूकता दोनों जरूरी हैं।

SCROLL FOR NEXT