नयी दिल्लीः वाहनों की खुदरा बिक्री में फरवरी माह में सात प्रतिशत की गिरावट आई है। यात्री वाहनों और दोपहिया सहित विभिन्न श्रेणियों में मांग घटने से यह गिरावट देखने को मिली है। वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने यह जानकारी दी। पिछले महीने घरेलू बाजार में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 18,99,196 इकाई रही, जो 2024 की समान अवधि के 20,46,328 इकाई की तुलना में सात प्रतिशत कम है।
क्या रही स्थिति ः फाडा के अध्यक्ष सी एस विग्नेश्वर ने कहा, “फरवरी में सभी श्रेणियों में व्यापक गिरावट देखी गई।फरवरी में खुदरा विक्रेताओं ने बिना उनकी सहमति के उन्हें गाड़ियां भेजे जाने के बारे में चिंता जताना शुरू कर दिया। हालांकि, इस तरह की पहल व्यापक व्यावसायिक उद्देश्यों की पूर्ति कर सकती है, लेकिन विक्रेता व्यवहार्यता की रक्षा करने और अच्छा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए थोक आपूर्ति को वास्तविक मांग के साथ मिलाना महत्वपूर्ण है।”
यात्री वाहनों की बिक्री ः फरवरी में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 3,03,398 इकाई रह गई। विग्नेश्वर ने कहा, “खुदरा विक्रेताओं ने कमजोर बाजार धारणा का उल्लेख किया, जो विशेष रूप से शुरुआती स्तर की श्रेणी, चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के कारण जारी है। मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) को अत्यधिक खेप के साथ खुदरा विक्रेताओं पर बोझ डालने से बचना चाहिए।''
दोपहिया वाहनों की बिक्री ः फरवरी में दोपहिया वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर छह प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 13,53,280 इकाई रही, जबकि पिछले साल फरवरी में यह आंकड़ा 14,44,674 इकाई रहा था।