रबिशंकर 
बिजनेस

आरबीआई के डीजी टी रबी शंकर 16वें वित्त आयोग के सदस्य बने

पूर्व वित्त सचिव अजय नारायण झा की जगह हुई नियुक्ति

नयी दिल्ली : आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर को 16वें वित्त आयोग का अंशकालिक सदस्य बनाया गया है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि एक पूर्णकालिक सदस्य पूर्व वित्त सचिव अजय नारायण झा के व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने के चलते यह नियुक्ति की गई। शंकर कार्यभार संभालने की तारीख से लेकर आयोग के अपनी रिपोर्ट सौंपने तक या 31 अक्टूबर, 2025 तक, जो भी पहले हो, अपने पद पर बने रहेंगे। नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता वाले इस आयोग में 4 सदस्य हैं और सचिव ऋत्विक पांडेय, दो संयुक्त सचिव और एक आर्थिक सलाहकार उसकी सहायता करते हैं।

अप्रैल में केंद्र सरकार ने टी. रबी शंकर को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर के रूप में दूसरी बार फिर से नियुक्त किया, जो 3 मई से प्रभावी है। उन्हें पहली बार मई 2021 में तीन साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया था और मई 2024 में उन्हें एक साल का विस्तार मिला। शंकर वर्तमान में आरबीआई में 13 विभागों का नेतृत्व करते हैं। इस साल जनवरी में, उन्हें वित्तीय बाजार नियमों और फिनटेक विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। वह मुद्रा प्रबंधन, बाहरी निवेश और संचालन और विदेशी मुद्रा विभागों की भी देखरेख करते हैं। उन्होंने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

SCROLL FOR NEXT