नयी दिल्ली : प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान बिट्स पिलानी आंध्र प्रदेश के अमरावती में एक ‘एआई+ कैंपस’ सहित विस्तार योजनाओं पर 2,200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा। बिट्स पिलानी के कुलाधिपति और उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने यह जानकारी दी। यह निवेश पांच साल में किया जाएगा। उन्होंने संस्थान के 2025 के दीक्षांत समारोह में बिट्स पिलानी की तीन बदलावकारी पहल के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि भारत 10,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था और एक ज्ञान महाशक्ति बनने की आकांक्षा रखता है।
बड़े पैमाने पर क्षमता निर्माण : बिड़ला ने बताया कि पहली पहल ‘प्रोजेक्ट विस्तार’ के तहत बड़े पैमाने पर क्षमता निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना बिट्स पिलानी के इतिहास में सबसे महत्वाकांक्षी भौतिक विस्तार में एक है। दूसरी पहल ‘‘अमरावती में एआई+ कैंपस’’ है। बिट्स पिलानी 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से आंध्र प्रदेश के अमरावती में एक अनूठा ‘एआई+’ परिसर स्थापित करने के लिए तैयार है।तीसरी पहल ‘बिट्स पिलानी डिजिटल’ है। अगले पांच साल के दौरान बिट्स पिलानी डिजिटल 32 कार्यक्रम शुरू करेगा। इसमें 11 डिग्री और 21 सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम होंगे।