भारत की अग्रणी वेल्थ मैनेजमेंट फर्म आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड (Anand Rathi Wealth Management) ने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है। महावीर जयंती के अवकाश के दिन घोषित नतीजों में कंपनी ने बंपर मुनाफा कमाया है और निवेशकों के लिए भी बंपर डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि सालाना आधार पर उसका मुनाफा 33 प्रतिशत बढ़कर 300.8 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है। इतना ही नहीं, कंपनी की AUM भी 30% बढ़कर 77,103 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। इस खुशी में कंपनी ने अपने निवेशकों को 140% डिविडेंड देने की घोषणा कर दी है।
आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट (Anand Rathi Wealth Management) द्वारा घोषित किए गए नतीजों के अनुसार कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है, उस हिसाब से 7 रुपये का डिविडेंड 140% डिविडेंड बनता है। हालांकि, इस डिविडेंड के लिए AGM की मंजूरी ली जाएगी, जो मिल ही जानी है। AGM होने की तारीख के 30 दिनों के अंदर इसका भुगतान कर दिया जाएगा। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल रेवेन्यू 30% बढ़कर 980.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 752 करोड़ रुपये थी।
सभी टैक्स चुकाने के बाद, कंपनी का शुद्ध मुनाफा (PAT) चौथी तिमाही में 30 फीसदी बढ़कर 73.7 करोड़ रुपए हो गया है, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में ये 56.9 करोड़ रुपये था। वहीं, पूरे वित्त वर्ष में 33% की शानदार वृद्धि के साथ कंपनी ने 300.8 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। 31 मार्च 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 241.4 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 197.2 करोड़ रुपए था।