बिजनेस

Year Ended 2023: साल 2023 के सबसे अमीर भारतीयों में शामिल हैं ये सभी

नई दिल्ली: साल 2023 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। इस साल देश की अर्थव्यवस्था जितनी तेज रफ्तार से बढ़ी है उतनी ही तेजी से देश में धनी लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। आपको बताते हैं कि इस साल देश में अमीरों की लिस्ट में सबसे ऊपर कौन-कौन हैं।

मुकेश अंबानी

भारत में अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का नाम सबसे ऊपर है। मुकेश अंबानी के पास कुल 94.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।

गौतम अडानी

अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर गौतम अडानी का नाम रहा। गौतम अडानी के पास कुल 72.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। वे अडानी ग्रुप के चेयरमैन हैं।

शिव नादर

फोर्ब्स के मुताबिक शिव नादर भारत के तीसरे नंबर के अमीर हैं, जिनके पास कुल 31.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। वे एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक हैं।

सावित्री जिंदल

भारत के अमीरों में सावित्री जिंदल का नाम चौथे नंबर पर आता है, लेकिन महिलाओं की सूची में वह नंबर एक पर है। इनके पास कुल 29.0 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। ये जेएसडब्ल्यू ग्रुप की चेयरपर्सन हैं।

साइरस पूनावाला

अमीरों की लिस्ट में साइरस पूनावाला का नाम पाचवें नंबर पर है। पूनावाल के पास 22.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। ये सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक हैं।

दिलीप सांघवी

दिलीप सांघवी 6ठे नंबर के अमीर व्यक्ति हैं। इनके पास कुल 20.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। सांघवी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन हैं।

कुमार मंगलम बिरला

रईसों की लिस्ट में कुमार मंगलम बिड़ला का नाम सातवें स्थान पर है। इनके पास कुल 18.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। ये आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरपर्सन हैं।

राधाकिशन दमानी

लिस्ट में आठवें नंबर पर राधाकिशन दमानी का नाम है। इनके पास कुल 18.0 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। ये डीमार्ट और एवेन्यू सुपरमार्ट्स के मालिक हैं।

लक्ष्मी मित्तल

अमीरों की लिस्ट में 9वें नंबर स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल का नाम आता है. इनके पास कुल 16.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। ये आर्सेलर मित्तल कंपनी के चेयरमैन हैं।

कुशल पाल सिंह

अमीरों की लिस्ट में 10वें नंबर कुशल पाल सिंह KP Singh का नाम है। इनके पास कुल 15.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। केपी सिंह डीएलएफ लिमिटेड के कर्ताधर्ता हैं।

SCROLL FOR NEXT