गया : गया जिले में बुधवार को एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक महिला बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की रिश्ते में नातिन लगती है। मृतक की पहचान सुषमा देवी के रूप में हुई है। आरोप है कि सुषमा के पति रमेश ने देसी कट्टे से अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से देसी कट्टा बरामद कर लिया है। यह पूरा मामला अतरी थाना इलाके के टेटूआ गांव का है। मृतक सुषमा टेटुआ पंचायत में विकास मित्र थी और उसका पति ट्रक चलाता है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच आये दिन विवाद रहता था। घर में गोली की आवाज सुनते ही उसकी छोटी बहन ने शोर मचाया। जिसके बाद स्थानीय लोग घर आये और आनन-फानन में सुषमा को इलाज के लिए अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी पति रमेश कुमार ट्रक चालक है। वह बुधवार को ही पटना से घर लौटा था। घर आते ही अपनी पत्नी को कमरे में ले गया और कमरा बंद कर सुषमा देवी के सीने में गोली मार दी। दोनों ने 14 साल पहले अंतरजातीय शादी की थी। मौके पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक टीम और तकनीकी विशेषज्ञों ने साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक सुषमा कुमारी रिश्ते में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की दूर की नातिन लगती है। जीतन राम मांझी का भांजा है सत्येंद्र कुमार पन्ना और सत्येंद्र कुमार पन्ना का फुफेरा भाई है कृत मांझी। सुषमा कुमारी, कृत मांझी की बेटी थी। जिसकी बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई।