पटना : पटना के किदवईपुरी इलाके में 34 वर्षीय एक महिला अपने घर में मृत मिली। मृतका की पहचान पेशे से चिकित्सक अभिजीत सिन्हा की पत्नी सृष्टि श्रेया (34) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक (पटना सेंट्रल) दीक्षा ने बताया, संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि श्रेया के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञ मौके से साक्ष्य जुटा रहे हैं। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया, महिला के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके पति के विवाहेतर संबंध उसकी मौत का कारण हो सकते हैं।