आंधी-बारिश 
बिहार

सिवान में आंधी और बारिश का कहर : 7 लोगों की मौत, कई घर क्षतिग्रस्त

डीएमडी ने दी यह जानकारी

पटना : बिहार के सीवान जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। बारिश और ओलावृष्टि से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कई पेड़ उखड़ गए। आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। सोमवार को सीवान जिले के बड़हरिया, बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज तथा गौरैया कोठी समेत कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई।

डीएमडी ने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि मृतकों के परिजनों को वर्तमान मानदंडों के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर तत्काल मुआवजा मिले। अप्रैल में राज्य के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने और आंधी-तूफान की घटनाओं में 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जबकि नालंदा जिले में उस समय सबसे अधिक 23 लोग मारे गए थे।

SCROLL FOR NEXT