पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी के नेतृत्व वाला ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन बिहार में सत्ता में आता है तो राज्य के हर परिवार में कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी सुनिश्चित करने के लिए ‘कानून’ लाया जाएगा।
तेजस्वी ने कहा, नई सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर यह कानून बनाकर लागू किया जाएगा।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बीते 20 वर्षों में युवाओं को रोजगार देने में विफल रहा। हम सत्ता में आने के 20 दिनों के भीतर यह अधिनियम लाएंगे और 20 महीनों के भीतर इसे पूरी तरह लागू कर देंगे।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी मैंने सरकारी नौकरियों का वादा किया था। मेरी सरकार के दौरान 5 लाख नौकरियां दी गईं। आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर मुझे पूरा 5 साल का कार्यकाल मिला होता तो क्या कुछ संभव हो सकता था।
तेजस्वी (35) ने दावा किया, बिहार के युवाओं को अब झूठे वादों की नहीं, ठोस रोजगार नीति की उम्मीद करनी चाहिए। हमारी प्राथमिकता हर परिवार में रोजगार की गारंटी सुनिश्चित करना है। तेजस्वी ने राज्य की राजग सरकार को नकलची सरकार करार देते हुए कहा इस सरकार के पास अपना कोई ‘विजन’ नहीं है।