गृह मंत्री अमित शाह 
बिहार

'बिहार में RJD के ‘जंगल राज’ की वापसी रोकने के लिए कमल का बटन दबाएं', दरभंगा में बोले शाह

RJD शासनकाल ने राज्य को तबाह कर दिया था

दरभंगा : गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मतदाताओं से मंगलवार को अपील की कि वे BJP के चुनाव चिह्न ‘कमल’ वाला EVM बटन दबाएं ताकि RJD के शासनकाल के दौरान रहे जंगल राज की वापसी को रोका जा सके जिसने राज्य को तबाह कर दिया था।

शाह ने वादा किया कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सत्ता में लौटता है तो सरकार बाढ़ रोकने और कोसी नदी के पानी का इस्तेमाल सिंचाई के लिए करने पर 26 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।

शाह ने दरभंगा में एक चुनावी रैली में कहा, लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन में बिहार को तबाह करने वाले 'जंगल राज' की वापसी को रोकने के लिए 'कमल' का बटन दबाएं। उन्होंने कहा, यदि आप 6 नवंबर को मतदान के दिन कोई गलती करते हैं तो बिहार में हत्या, लूट, अपहरण और जबरन वसूली फिर से आम हो जाएगी। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में NDA ही बिहार को सर्वांगीण विकास की ओर ले जा सकता है।

पूर्व BJP अध्यक्ष ने कहा, यदि बिहार में NDA सत्ता में फिर आता है तो मिथिलांचल में सिंचाई के लिए कोसी नदी के पानी का उपयोग और बाढ़ को रोकने के मकसद से कुल 26 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। बिहार में गंगा, कोसी और गंडक नदियों के पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर NDA बिहार में सत्ता में बना रहता है तो मिथिला, कोसी और तिरहुत के लोगों को इलाज के लिए पटना या दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि उन्हें AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) दरभंगा में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।

शाह ने कहा, करीब 3.60 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा दिया गया है जबकि दरभंगा में आईटी पार्क युवाओं को रोजगार देगा। जीविका दीदी के लिए 10 हजार रुपये के लाभ के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की गई RJD की शिकायत की आलोचना की और कहा, लालू की तीन पीढ़ियां स्वयं सहायता समूहों को हस्तांतरित धन नहीं छीन पाएंगी।

शाह ने दोहराया कि RJD-कांग्रेस ने छठी मैया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां का अपमान किया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आगामी चुनावों में ऐसे राजनीतिक दलों को बाहर का रास्ता दिखाकर इस अपमान का बदला लेगी।

शाह ने कहा, बिहार की जनता छठी मैया का अपमान करने वालों को कभी माफ नहीं करेगी। बिहार चुनाव में RJD-कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। उन्होंने वादा किया कि यदि NDA बिहार में सत्ता में बना रहता है तो अगले 5 वर्षों में प्रत्येक जिले में एक इंजीनियरिंग और एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि असली विकास केवल नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में ही हो सकता है। उन्होंने कहा, व्यापार सम्मेलन के दौरान बिहार में निवेश के लिए 423 कंपनियों ने 1.80 लाख करोड़ रुपये के समझौते किये। रक्सौल में एक नये हवाई अड्डे को मंजूरी मिल गई है जबकि मोतिहारी में एक सभागार बनाया जाएगा।

शाह ने कहा कि चंपारण में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, मैं महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण से घोषणा करता हूं कि 31 मार्च 2026 को देश से नक्सलवाद का सफाया हो जाएगा।

SCROLL FOR NEXT