पटना : BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और बांकीपुर के विधायक नितिन नबीन ने मंगलवार को कहा कि रामनवमी केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति, मर्यादा और सामाजिक एकता का प्रतीक है।
उन्होंने कहा, भगवान श्रीराम के आदर्श-सत्य, धर्म और करुणा-आज भी समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। रामनवमी शोभा यात्रा अनुशासन, सौहार्द और सामाजिक समरसता का संदेश देती है इसलिए सभी कार्यकर्ताओं और आयोजकों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए।
BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कई वर्षों से श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा शोभा यात्रा का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाता रहा है।
उल्लेखनीय है कि बिहार की राजधानी पटना में आगामी रामनवमी पर्व को भव्य, दिव्य और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन भी शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्राओं की तैयारियों की समीक्षा करना और आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए रूपरेखा तय करना था।
उन्होंने कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी और आपसी भाईचारे का संदेश दिया जाएगा। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधियों से सतर्क रहने की अपील की गई।
बैठक में यह भी तय किया गया कि वर्ष 2026 में पटना की रामनवमी को और अधिक भव्य स्वरूप दिया जाएगा। इसके तहत रामनवमी शोभा यात्रा के मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस वर्ष भी संबंधित समितियों को प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
समापन के अवसर पर नितिन नबीन ने आयोजक समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रामनवमी का यह पावन पर्व समाज को जोड़ने और सकारात्मक ऊर्जा के संचार का माध्यम बने। बैठक में रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के सभी पदाधिकारी, BJP के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।