पटना: बिहार में सरकार गठन को लेकर नई खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक NDA विधायक दल की तरफ से सर्वसम्मति से नितीश कुमार को मुख्यमंत्री चुना गया है। गुरुवार को 11 बजकर 30 मिनट पर पटना के प्रसिद्ध गांधी मैदान में बिहार की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। साथ ही सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री बनेंगे। बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केपी मौर्य ने दोनों नेताओं को बधाई देते हुए कहा, 'सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की जोड़ी फिट भी है और हिट भी।
सम्राट चौधरी BJP के अत्यंत पिछड़े वर्ग (OBC) के एक सशक्त चेहरे हैं. वे तारापुर निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए हैं. यह उनका तीसरा MLA पद है। सम्राट चौधरी ने 2000 में RJD से राजनीति शुरू की, फिर 2014 में JD(U) में जाकर मंत्री बने, 2017 में BJP जॉइन किया और 2024 में डिप्टी CM बनाए गए। सम्राट चौधरी का परिवार राजनीति में बेहद प्रभावशाली है. उनके पिता शाकुनी चौधरी तारापुर से सात बार चुने गए थे, और माता पार्वती देवी भी एक बार विधानसभा में चुनकर आईं थी।
वहीं सूत्रों के मुताबिक, बिहार की नई सरकार में मुख्यमंत्री के अलावा दो उपमुख्यमंत्री और लगभग 18 से 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं। जेडीयू और अन्य छोटे सहयोगियों को भी उचित प्रतिनिधित्व मिलने की बात कही जा रही है।
भाजपा विधायक संगीता कुमारी ने कहा, 'सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का हार्दिक आभार, बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक धन्यवाद। भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा, 'मैं आभार व्यक्त करता हूँ और विश्वास करता हूँ कि नेता और उपनेता एक विकसित बिहार के सपने को साकार करने में सफल होंगे।'
ये भी पढ़ें:- गिल दूसरे टेस्ट के लिए गुवाहाटी जाएंगे: BCCI