पटना में 85वें एआईपीओसी के समापन सत्र में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को स्मृति चिन्ह भेंट करते विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव। साथ में हैं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला। 
बिहार

संवैधानिक पदों की मर्यादा बनाये रखें : राज्यपाल

पटना : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे अधिकारियों को अपने आचरण में मर्यादा और गरिमा के उच्च मानकों का पालन करना चाहिए, क्योंकि उन पर कोई भी हमला संविधान एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है।

राज्यपाल ने यहां आयोजित 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (एआईपीओसी) के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, संवैधानिक पदों पर बैठे अधिकारियों को अपने आचरण में मर्यादा और गरिमा के उच्च मानकों का पालन करना चाहिए। उन्हें समझना चाहिए कि उन पर कोई भी हमला संविधान एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है। उन्होंने बिहार के सिलसिले में कहा कि यह राज्य अपने दूरदर्शी दृष्टिकोण और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। इन बुनियादी सिद्धांतों को ध्यान में रखा जाना चाहिए।

SCROLL FOR NEXT