पटना : बिहार में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल ने वक्फ अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों को अगली सुनवाई तक स्थगित रखने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का शुक्रवार को स्वागत किया और कहा कि ‘इस कानून के खिलाफ, कानूनी लड़ाई जारी रहेगी’। शुक्रवार को राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने कहा, वक्फ अधिनियम अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला करता है। यह संविधान की आत्मा पर हमला है। यह असंवैधानिक है। राजद ऐसा नहीं होने देगा।
झा ने कहा, नए कानून के खिलाफ हमारी कानूनी लड़ाई जारी रहेगी। हम अगली सुनवाई तक वक्फ अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों को स्थगित करने के शीर्ष अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र को वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया था। झा ने कहा, हम वक्फ अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों पर रोक लगाने के लिए शीर्ष अदालत का आभार व्यक्त करते हैं। शुरू से ही हमारे नेता लालू प्रसाद जी और तेजस्वी यादव जी इस बात पर स्पष्ट हैं कि राजद किसी को भी जाति, पंथ और धर्म के नाम पर समाज को विभाजित करने की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने कहा, यह केवल संविधान की आत्मा की रक्षा की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह देश में अल्पसंख्यकों की रक्षा की लड़ाई भी है।