तेजस्वी यादव -नीतीश कुमार 
बिहार

बिहार में कानून-व्यवस्था आपराधिक अव्यवस्था से ग्रस्त, तेजस्वी का नीतीश सरकार पर तंज

कहा-बिहार और उसके लोगों की कोई परवाह नहीं

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि बिहार में कानून-व्यवस्था ‘आपराधिक अव्यवस्था’ से ग्रस्त है, जहां सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) आगामी विधानसभा चुनावों में ‘बहुत व्यस्त’ है। राज्य में विपक्ष के नेता यादव ने एक लड़की ले हुए बलात्कार और हमले के कुछ दिनों बाद हुई उसकी मौत के संदर्भ में यह टिप्पणी की।

राजद नेता ने कहा, राज्य में एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री हैं, लेकिन उनमें से किसी ने भी अभी तक इस भयावह घटना पर खेद व्यक्त करने की जहमत नहीं उठाई है। कानून-व्यवस्था आपराधिक अव्यवस्था से ग्रस्त है। वे चुनावों में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें बिहार और उसके लोगों की कोई परवाह नहीं है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह लड़की के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी जाने की योजना बना रहे हैं, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, मैं दुख की घड़ी में हमेशा लोगों के साथ खड़ा रहता हूं। हाल की सैन्य कार्रवाइयों के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के घर जाकर श्रद्धांजलि देना मैंने अपना कर्तव्य समझा।

राजद नेता ने आरोप लगाया, दूसरी ओर, प्रधानमंत्री के पास बिहार के दो दिवसीय दौरे पर रोड शो के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन शहीदों के शोक संतप्त परिजनों के लिए नहीं। उनके द्वारा उद्घाटन किया गया नया टर्मिनल भी चुनावी स्टंट जैसा लगता है। मैं अभी पटना लौटा हूं और पाया कि नया टर्मिनल अभी चालू नहीं हुआ है।

SCROLL FOR NEXT