प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी -
बिहार

'आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी', बिहार में बोले पीएम मोदी

काराकाट में 48,520 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

काराकाट : बिहार के दो दिवसीय दौरे पर काराकाट आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी। मोदी ने काराकाट में एक रैली में कहा, पहलगाम हमले के एक दिन बाद मैंने बिहार का दौरा किया था और कहा था कि आतंकवादी शिविर नष्ट कर दिए जाएंगे। मैंने वह वादा पूरा किया।

उन्होंने कहा, हमारे सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों पर हमला किया। उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि भारत इतने बड़े फैसले ले सकता है। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा भारतीय सशस्त्र बलों में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने काराकाट रैली में आरोप लगाया कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व शासन के दौरान लालू प्रसाद और उनके परिवार ने गरीब लोगों से जमीन ही छीन ली। उन्होंने कहा, जिन लोगों ने सामाजिक न्याय की आड़ में बिहार में गरीबों और दलितों को धोखा दिया, वे अब सत्ता हथियाने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी ने कहा, जब 2014 में राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार केंद्र में आई थी, तब भारत में माओवाद प्रभावित जिले 125 थे, अब इनकी संख्या 18 है।

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी भगवा रंग में रंगे और फूलों से सजे एक खुले वाहन पर सवार होकर बिहार में अपने कार्यक्रम स्थल पहुंचे। मोदी ने शुक्रवार को बिहार के काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

SCROLL FOR NEXT