हादसा 
बिहार

कटिहार में भीषण हादसा : कार और ट्रैक्टर की टक्कर में 8 लोगों की मौत, 2 अन्य घायल

कटिहार में कार और ट्रैक्टर की टक्कर में 8 लोगों की मौत, 2 अन्य घायल

कटिहार : बिहार के कटिहार जिले में एक कार और ट्रैक्टर की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि को समेली प्रखंड कार्यालय के पास हुआ जब कार सवार लोग विवाह समारोह से लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसे के शिकार लोगों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

कटिहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव शर्मा ने बताया, समेली प्रखंड कार्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर एक एसयूवी और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के बीच टक्कर में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मरने वालों में सभी पुरुष थे।

शर्मा ने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हादसे के शिकार लोगों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार ये सभी सुपौल के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि ये सभी एसयूवी में सवार थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

SCROLL FOR NEXT