बिहार

20 साल बाद नीतीश से ‘छिना’ गृह विभाग

सामान्य प्रशासन विभाग, कैबिनेट सचिवालय, निगरानी और चुनाव विभाग अपने पास रखा

पटना : बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 20 साल के कार्यकाल में पहली बार गृह विभाग की कमान खुद से हटाकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सौंप दी है। यह सिर्फ मंत्रालय का बदलाव नहीं यह सत्ता का नया नक्शा तैयार करने वाला फैसला है। बिहार में पहली बार BJP के किसी नेता को गृह विभाग दिया गया है। कुमार ने सामान्य प्रशासन विभाग (GAD), कैबिनेट सचिवालय, निगरानी और चुनाव विभाग अपने पास रखे हैं।

कुमार के मुख्यमंत्री रहते हुए यह पहला अवसर है जब उनके पास गृह विभाग नहीं होगा। इससे पहले उनके सभी कार्यकाल में यह विभाग उनके पास ही रहा है। BJP और कुमार की JDU समेत विभिन्न दलों के NDA में गृह विभाग को लेकर खींचातान चल रही थी। अब उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी राज्य की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे।

JDU के पास वित्त मंत्रालय

JDU ने वित्त मंत्रालय अपने पास रखा है। विजेंद्र प्रसाद यादव को वित्त विभाग, वाणिज्य कर विभाग और ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। JDU ने अपने सभी पुराने मंत्रियों का विभाग बरकार रखा है। कोटे के मंत्रियों की संख्या कम होने के कारण सीनियर मंत्रियों को एक से ज्यादा विभाग दिये गये हैं।

किस मंत्री को मिला कौन-सा विभाग

●डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा के पास भूमि एवं राजस्व विभाग के अलावा खान एवं भूतत्व विभाग मिला

●मंगल पांडे को स्वास्थ्य और विधि विभाग मिला

●दिलीप जायसवाल उद्योग मंत्री बनाए गये

●नितिन नवीन को पथ निर्माण और नगर विकास एवं आवास विभाग

●रामकृपाल यादव को कृषि विभाग ● संजय टाइगर को श्रम संसाधन

●अरुण शंकर प्रसाद को पर्यटन विभाग तथा कला

●सुरेंद्र मेहता को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग

●नारायण प्रसाद को आपदा प्रबंधन विभाग

●रमा निषाद को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

●लखेद्र पासवान को अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग

●श्रेयसी सिंह को सूचना प्रावैधिकी की विभाग के साथ-साथ खेल विभाग

●प्रमोद चंद्रवंशी को सहकारिता एवं पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन

●LJPR कोटे में गन्ना उद्योग विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग

●HAM कोटे में लघु जल संसाधन विभाग

●संतोष सुमन फिर से लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री होंगे

●दीपक प्रकाश पंचायती राज विभाग के मंत्री होंगे

SCROLL FOR NEXT