CBI  
बिहार

हाजीपुर : 99 लाख रिश्वत लेते पूर्व मध्य रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर गिरफ्तार

हाजीपुर में रेलवे कंस्ट्रक्शन ऑफिस में CBI का छापा

नयी दिल्ली/ पटना : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने हाजीपुर में पूर्व मध्य रेलवे के एक उडिप्टी चीफ इंजीनियर (निर्माण) और 2 अन्य अधिकारियों को JPW इंफ्राटेक के कर्मचारियों से लगभग 99 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। CBI ने आरोपी उपमुख्य अभियंता आलोक कुमार के कार्यालय पर छापेमारी के बाद यह गिरफ्तारी की।

कार्यालय अधीक्षक आलोक कुमार दास को JPW के परियोजना प्रबंधक गोविंद भुल्लर और कर्मचारी सूरज प्रसाद से कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। एजेंसी ने दास को भी गिरफ्तार कर लिया।

CBI द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कुमार व दास पर निजी ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुंचाने के बदले रिश्वत प्राप्त करने की भ्रष्ट और अवैध गतिविधियों में लिप्त थे। एजेंसी ने एक बयान में बताया कि अधिकारियों ने कंपनी द्वारा घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल पर कथित रूप से ‘आंखें मूंद लीं’, जिससे उन्हें और कंपनी को अनुचित लाभ हुआ तथा सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ।

CBI ने रिश्वत दिये जाने की सूचना के आधार पर सोमवार को जाल बिछाया और कार्रवाई के दौरान दास को रिश्वत लेते रंगे हाथों कथित तौर पर पकड़ लिया।

CBI के एक प्रवक्ता ने बताया, जेपीडब्ल्यू इंफ्राटेक (JPW) के दो लोगों, परियोजना प्रबंधक (भुल्लर) और एक कर्मचारी (प्रसाद) को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी लोक सेवक के कार्यालय के बाहर आठ अलग-अलग अलग-अलग नाम वाले लिफाफों में 98 लाख, 81 हजार और 500 रुपये की भारी नकदी भी बरामद की गई।

एजेंसी ने बताया कि कार्रवाई के बाद कुमार को भी हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एजेंसी ने बिहार में पांच, झारखंड में एक, छत्तीसगढ़ में तीन और पश्चिम बंगाल में दो जगहों पर छापेमारी की।

SCROLL FOR NEXT