ठगी 
बिहार

नौकरी देने के नाम पर ठगी, निजी कंपनी पर पुलिस का छापा, 3 लोग गिरफ्तार

पुलिस धोखेबाजों के चंगुल से 600 लोगों को बचाया

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में 79 नाबालिगों सहित लगभग 600 लोगों को धोखेबाजों के चंगुल से बचाया गया। पुलिस ने एक कंपनी से जुड़े 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस कंपनी के लोग कथित तौर पर युवाओं एवं नाबालिगों को फर्जी नौकरी की पेशकश करके बंदी बना लेते थे और उनके परिवारों से पैसे ऐंठते थे।

पूर्वी चंपारण पुलिस ने कहा, एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले के रक्सौल में स्थित निजी कंपनी के परिसर पर छापा मारा और परिसर से 495 युवकों और 79 नाबालिग लड़कों को बचाया। प्राथमिकी में नामजद 17 फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह कंपनी नौकरी दिलाने का वादा करने के बाद लोगों को महीनों तक बंधक बनाकर रखती थी। कंपनी से जुड़े लोगों ने पीड़ितों के माता-पिता से 15 हजार से 20 हजार रुपये तक की जबरन वसूली भी की। जांच में यह भी पता चला है कि पीड़ितों को आरोपियों द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

SCROLL FOR NEXT