मोतिहारी : महिला शिक्षिका से नशे की हालत में दुर्व्यवहार करने के आरोप में शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बिहार में शराबबंदी लागू है। पूर्वी चंपारण जिले के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी उपेंद्र सिंह कोटवा में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर तैनात है। शिक्षिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि सिंह शराब पीकर अहिरौलिया गांव स्थित उसके स्कूल में आया और हंगामा किया।
एसपी ने कहा, सिंह को मेडिकल जांच के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इस बात की पुष्टि हुई कि वह शराब के नशे में था। एसपी ने बताया कि अधिकारी को शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।