पटना : बिहार में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। ठंडी पछुआ हवा और घने कोहरे के दोहरे असर ने राज्य में ठिठुरन बढ़ा दी है।
राज्य के कई जिलों में घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है। भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, कटिहार और गोपालगंज समेत कई स्थानों पर दृश्यता बेहद कम हो गई, जिसकी वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और लोगों को अतिरिक्त सावधानी के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ा।
रेलवे संचालन पर भी इसका स्पष्ट असर दिखा। श्रमजीवी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल सहित कई प्रमुख ट्रेन मंगलवार को पटना देरी से पहुंचीं। बुधवार को भी कई ट्रेन देरी से चल रही हैं।
बिहार मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान व्यक्त किया है कि अगले कुछ दिन में कोहरा और घना हो सकता है। केंद्र ने कहा कि पछुआ हवा की गति 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच बनी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट जारी है और हवा की रफ्तार बढ़ने पर ठंड की तीव्रता में और इजाफा हो सकता है।
विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 72 घंटों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। पूर्वी बिहार में कोहरा अधिक गहराने और दृश्यता में व्यापक कमी आने की संभावना है। लोगों से सुबह और शाम घर से निकलते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।
मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य का मौसम पूरी तरह शुष्क रहा और तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं देखा गया।
केंद्र ने बताया कि अररिया में सबसे अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। भागलपुर के सबौर में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो पूरे राज्य में सबसे कम था।
पटना और पूर्णिया में दृश्यता केवल 400 मीटर तक सिमट गई, जिसके कारण गतिविधियां काफी प्रभावित रहीं।