समस्तीपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड में 522.70 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कुमार ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी परियोजनाएं समय पर पूरी हों।
मुख्यमंत्री ने सरायरंजन प्रखंड के अंतर्गत मनिका ग्राम पंचायत उच्च विद्यालय से 200.67 करोड़ रुपये की लागत वाली तीन बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में करेह नदी पर शंकरपुर घाट पर एक छोटे पुल और संपर्क मार्ग का निर्माण शामिल है। परियोजनाओं में मनिका से विक्रमपुर तक बाईपास सड़क और रोसेरा-शिवाजीनगर-बरियाही घाट-बहेरी रोड का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण शामिल है।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने उसी प्रखंड के अंतर्गत मूसापुर ग्राम पंचायत में बलान और जमुवारी नदियों में गाद निकालने से संबंधित परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिस पर 322.10 करोड़ रुपये की लागत आएगी।