पटना का पहला ‘डबल-डेक फ्लाईओवर’ 
बिहार

सीएम नीतीश कुमार ने पटना के पहले ‘डबल-डेक फ्लाईओवर’ का किया उद्घाटन

इसका निर्माण 422 करोड़ रुपये की लागत से किया गया

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को यहां एक समारोह में शहर के पहले ‘एलिवेटेड कॉरिडोर’ या ‘डबल-डेक फ्लाईओवर’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजी से आगे बढ़ रही ‘पटना मेट्रो’ परियोजना के साथ इस ‘डबल-डेक फ्लाईओवर’ की कनेक्टिविटी से शहर का यातायात प्रबंधन और मजबूत होगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इस फ्लाईओवर का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा 422 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान के पास कारगिल चौक से साइंस कॉलेज और साइंस कॉलेज से कारगिल चौक तक डबल डेकर फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। उन्होंने पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) से इसकी कनेक्टिविटी के बारे में भी जानकारी ली।

इस फ्लाईओवर का निर्माण अशोक राजपथ के ऊपर दो लेयर (डेक) में किया गया है जो गांधी मैदान के पास कारगिल चौक से शुरू होकर पीएमसीएच से साइंस कॉलेज तक जाता है। गांधी मैदान से साइंस कॉलेज तक एलिवेटेड कॉरिडोर का ऊपरी डेक (टियर-दो) 2175.50 मीटर है। ऊपरी डेक (टियर-दो) गांधी मैदान से साइंस कॉलेज जाने वाले वाहनों के लिए है। निचला डेक (टियर-एक) 1449.30 मीटर लंबा है, जो गांधी मैदान से पटना कॉलेज जाने वाले वाहनों के लिए है। इस पथ के डेक की चौड़ाई 8.5 मीटर है।

SCROLL FOR NEXT