परिजनों का हंगामा 
बिहार

बिहार : सीतामढी जेल में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजन ने लगाया पीट-पीटकर हत्या का आरोप

18 मई को अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत भेजा था

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी की जिला जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी की अचानक बीमार पड़ने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि जेल के अंदर उसकी पिटाई की गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उसे गिरफ्तार किए जाने के बाद 18 मई को स्थानीय अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए थे।

सदर के उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रामकृष्ण ने बताया, जेल के अंदर कैदी की तबीयत अचानक ही खराब हो गई। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां मंगलवार अपराह्न तीन बजे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं।

SCROLL FOR NEXT