प्रतीकात्मक तस्वीर  
बिहार

बिहार: ठंड से बचने के लिए जलाई आग और हो गई मौत, कहीं आप भी तो ये लापरवाही नहीं करते

एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत

सारण: बिहार के सारण जिले में ठंड से बचने के लिए एक बंद कमरे में आग जलाकर सोए एक ही परिवार के कम से कम चार सदस्यों की शनिवार को दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भगवान बाजार इलाके में तड़के हुई इस घटना में दो अन्य लोग बेहोश हो गए।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है लेकिन प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये लोग उत्तर प्रदेश सरकार के एक अधिकारी के परिवार के सदस्य थे। सारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुमार आशीष ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद पत्रकारों को बताया, “बंद कमरे में जलाई गई आग के कारण ऑक्सीजन की कमी से उनकी मौत हुई।

तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग बेहोश पाए गए। दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच जारी है।” उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं की सहायता के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी लगाया गया है। अधिकारी ने बताया, “मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।”

SCROLL FOR NEXT