बिहार 
बिहार

बिहार चुनाव : JD(U) की दूसरी लिस्ट में 44 कैंडिडेट के नाम, जानिए कितने मुस्लिमों को दिया टिकट

नवादा से बाहुबली राजबल्‍लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JD(U)) ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी, जिसमें 44 नाम शामिल हैं। पार्टी ने इस सूची में 9 महिलाओं और 4 मुस्लिम चेहरों को स्थान दिया है। नवादा से तथाकथित बाहुबली राजबल्‍लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा, बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को औरंगाबाद जिले की नवीनगर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। चेतन आनंद 2020 में शिवहर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के टिकट पर विधायक चुने गए थे। वह, विधानसभा में बहुमत के दौरान सत्ता पक्ष की ओर हो गए थे।

इससे पहले JD(U) 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। पार्टी इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के तहत 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। दोनों सूचियों के बाद अब सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पूरी हो गई है।

पहली सूची में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी शामिल न होने के बाद अल्पसंख्यक प्रतिनिधित्व को लेकर उठे सवालों के बीच JD(U) ने अपनी दूसरी सूची में 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देकर अपनी 'संतुलित राजनीति' का संदेश दिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी ने अररिया से शगुफ्ता अजीम, जोकीहाट से मंजर आलम, अमौर से सबा जफर और चैनपुर से जमा खान को उम्मीदवार बनाया है। खान 2020 विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) से बिहार में इकलौते विधायक बने थे और बाद में उन्होंने जद(यू) का दामन थाम लिया और उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाया गया।

आंकड़ों के अनुसार, JD(U) की नई सूची में पिछड़ा वर्ग से 37, अति पिछड़ा वर्ग से 22, सवर्ण वर्ग से 22, अनुसूचित जाति से 15 और अनुसूचित जनजाति से एक उम्मीदवार को टिकट दिया है। इसके अलावा, पार्टी ने 13 महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया है।

JD(U) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के लिए अपनी तारापुर सीट को छोड़ दिया है।

सूची में कई ऐसे नाम भी हैं जो हाल में राजनीतिक रूप से चर्चा में रहे हैं। इनमें पूर्व मंत्री श्याम रजक और बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। श्याम रजक, जिन्होंने करीब एक वर्ष पहले RJD छोड़कर JD(U) में वापसी की थी, को पार्टी ने टिकट देकर राजनीतिक रूप से पुनर्वासित किया है। वहीं, मोकामा के बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह, जिन्होंने मंगलवार को ही नामांकन दाखिल किया था, को भी JD(U) ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

JD(U) ने चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के हिस्से वाली 5 सीट सोनबरसा, राजगीर, अलौली, मोरबा और एकमा से भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। हालांकि लोजपा (रामविलास) ने इन सीटों पर अभी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। इस संबंध में पार्टी के प्रवक्ता और नेता बयान देने से बच रहे हैं।

राजनीतिक विश्लेषक अरुण कुमार पांडे का कहना है कि जदयू की यह सूची सामाजिक समीकरणों को साधने की एक सोची-समझी कोशिश है, जिसका उद्देश्य चुनावी मैदान में पार्टी की पारंपरिक 'सर्वसमावेशी' छवि को बनाए रखना है।

SCROLL FOR NEXT