मनीष कश्यप 
बिहार

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने छोड़ी भाजपा

जनता से माफी मांगी, कहा-गलती से किसी पार्टी से जुड़ गया था

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक फेसबूक वीडियो जारी कर खुद इस बात का ऐलान किया। मनीष कश्यप ने कहा कि उन्होंने गलती से भाजपा ज्वाइन की थी और इसके लिए उन्होंने जनता से माफी भी मांगी। उनका कहना है कि पार्टी में रहते हुए वो लोगों के मुद्दे मजबूती से नहीं उठा पा रहे थे। अपने इस्तीफे के ऐलान के दौरान मनीष कश्यप ने कहा कि भाजपा में जाना उनकी गलती थी और इसके लिए वह माफी मांगते हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री हैं और पार्टी में नहीं रहने के बावजूद मैं उनके खिलाफ अनर्गल टिप्पणी नहीं करूंगा। मनीष कश्यप ने पिछले साल अप्रैल में भाजपा की सदस्यता ली थी। मनीष कश्यप ने कहा कि वह अब चनपटिया में लोगों से बात करके इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि उन्हें बिहारियों, मजदूरों और पलायन जैसे मुद्दों पर काम करना चाहिए। उनका मानना है कि पार्टी में रहकर वह इन मुद्दों को उतनी मजबूती से नहीं उठा सकते थे, जितनी वे चाहते हैं।

बेतिया जिले के रहने वाले मनीष कश्यप यूं तो सड़क, परिवहन भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उठाने के लिए बिहार में चर्चा में बने रहते थे। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर वह उस समय चर्चा में आ गए थे, जब फर्जी वायरल वीडियो मामले में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मनीष की पहचान एक सफल यूट्यूबर के रूप में है।

SCROLL FOR NEXT