पुलिस 
बिहार

बिहार : कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर भागे 4 कैदी

पेशी के बाद हवालात ले जाया जा रहा था

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले में बुधवार को एक अदालत परिसर से चार विचाराधीन कैदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय पांडेय के अनुसार, छोटू उर्फ ​​हंटर, मनीष कुमार, अरविंद साहनी और मंजीत कुमार फरार हो गए, जबकि भागने का प्रयास कर रहे एक अन्य विचाराधीन कैदी नागेंद्र कुमार को पकड़ लिया गया।

पांडेय ने कहा, यह घटना उस समय हुई जब विचाराधीन कैदियों को अदालत में पेश करने के बाद हवालात ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि सभी विचाराधीन कैदी अलग-अलग आपराधिक मामलों के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में थे और फरार व्यक्तियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

एएसपी ने कहा, यह घटना गंभीर चिंता का विषय है। जांच के बाद यदि सुरक्षाकर्मियों की ओर से कोई लापरवाही पायी जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

SCROLL FOR NEXT