सांकेतिक चित्र 
बिहार

चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी में लापरवाही, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

निलंबित पुलिसकर्मियों में 1 उपनिरीक्षक और 2 एएसआई शामिल

पटना : बिहार की राजधानी पटना के एक अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिसकर्मियों को शनिवार को निलंबित कर दिया गया। निलंबित पुलिसकर्मियों में एक उपनिरीक्षक और 2 सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) शामिल हैं।

पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने कहा, दोषी की एक बड़े निजी अस्पताल में गुरुवार को हत्या के मामले में कर्तव्य का पालन नहीं करने के आरोप में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ये पुलिसकर्मी शास्त्री नगर पुलिस थाने में तैनात थे।

बिहार में बक्सर जिले के निवासी मिश्रा की गुरुवार सुबह अस्पताल के अंदर बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह हत्या के एक मामले में पैरोल पर बाहर था।

SCROLL FOR NEXT