सांकेतिक तस्वीर 
बिहार

‘दागी’ उम्मीदवारों को टिकट न दें, BEW और ADR की राजनीतिक दलों से अपील

BEW और ADR का 'स्वच्छ चुनाव अभियान' शुरू

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बिहार इलेक्शन वॉच (BEW) और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने मंगलवार को संयुक्त रूप से 'स्वच्छ चुनाव अभियान' की शुरुआत की।

दोनों संस्थाओं ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों को टिकट न दें और मतदाताओं को धन या उपहार देकर प्रभावित करने की कोशिशों पर रोक लगाएं।

बिहार इलेक्शन वॉच के संयोजक राजीव कुमार ने बताया कि ADR द्वारा 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे। उन्होंने कहा कि उस समय कुल 3,722 उम्मीदवारों में से 32 प्रतिशत (1,201 उम्मीदवार) पर आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें से 25 प्रतिशत (915 उम्मीदवार) पर गंभीर आपराधिक आरोप लगे थे।

कुमार ने बताया कि वर्तमान में निर्वाचित 241 विधायकों में से 158 (66 प्रतिशत) पर आपराधिक मामले हैं, जबकि 119 (49 प्रतिशत) पर गंभीर आपराधिक आरोप पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि संस्थाओं ने राजनीतिक दलों से तीन प्रमुख अपीलें की हैं। जिसमें पहली, किसी भी ‘दागी’ उम्मीदवार को टिकट न दिया जाए, दूसरी, चुनावों में धनबल और मतदाताओं को रिश्वत या उपहार देने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए और तीसरी, उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया को सार्वजनिक किया जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

राजीव कुमार ने कहा कि बिहार इलेक्शन वॉच और ADR ने मतदाताओं से भी अपील की है कि वे ऐसे उम्मीदवारों को वोट न दें जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं या जो पैसे और उपहार के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य किसी दल या व्यक्ति को निशाना बनाना नहीं है बल्कि चुनावी प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष और मजबूत बनाना है।

SCROLL FOR NEXT