शिक्षक की दिनदहाड़े हत्या 
बिहार

बिहार में फिर शिक्षक की गोली मारकर हत्या

स्कूल जाने के दौरान शिक्षक की गोली मारकर हत्या

दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले में एक शिक्षक की मंगलवार सुबह स्कूल जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 9.30 बजे की है तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

उन्होंने बताया कि कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, अदलपुर के सहायक शिक्षक व कुशेश्वरस्थान नगर पंचायत के बहेड़ा गांव निवासी रामाश्रय यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

उनके मुताबिक, वह अपने घर से विद्यालय जा रहे थे और इसी बीच स्कूल से कुछ दूर 2 मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात अपराधियों ने शिक्षक को गोली मार दी।

एसएसपी ने कहा कि घायल शिक्षक को कुशेश्वरस्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शिक्षक की हत्या से अक्रोशित आसपास के ग्रामीणों एवं अन्य शिक्षकों ने प्रशासन के विरोध में नारे लगाते हुए सड़क जाम कर दी।

घटना के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

SCROLL FOR NEXT