बंगाल

सिर्फ बंगाल ही निशाना क्यों : अभिषेक

आई-पैक रेड पर किया पलटवार, ‘डिजिटल वॉर’ का ऐलान

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : चुनाव से ठीक पहले आई-पैक (I-PAC) के कोलकाता कार्यालय पर केंद्रीय एजेंसी की रेड को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इसे जांच नहीं, बल्कि 'राजनीतिक प्रतिशोध और डेटा चोरी की कोशिश; करार दिया। मिलन मेला ग्राउंड में आयोजित ‘डिजिटल योद्धा कॉन्क्लेव’ में उन्होंने पार्टी के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को दो प्रमुख टॉस्क दिए, जिनके जरिए बीजेपी के आरोपों का जवाब देने को कहा।

रेड की टाइमिंग

अभिषेक ने सवाल उठाया कि कथित कोयला घोटाले की जांच तीन साल से चल रही है, लेकिन न तो समन जारी हुआ और न ही कोई बड़ी कार्रवाई हुई। फिर चुनाव से ठीक एक महीने पहले अचानक छापा क्यों? उनके मुताबिक, यह सक्रियता राजनीतिक मंशा को उजागर करती है और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश है।

चयनात्मक कार्रवाई

उन्होंने कहा कि आई-पैक के तीन निदेशक अलग-अलग राज्यों में हैं और कंपनी के दफ्तर दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई में भी हैं, लेकिन रेड सिर्फ कोलकाता कार्यालय में हुई। उन्होंने कहा, 'अगर कंपनी दोषी है तो सभी दफ्तरों में तलाशी होनी चाहिए। केवल बंगाल को निशाना बनाना बताता है कि उद्देश्य जांच नहीं, बल्कि जानकारी जुटाना है।'

डिजिटली सक्रिय होने के निर्देश

अभिषेक ने डिजिटल कार्यकर्ताओं को पार्टी की 'एयरफोर्स' बताते हुए अगले 100 दिनों तक सोशल मीडिया पर आक्रामक लेकिन तथ्य-आधारित अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने संयमित भाषा, तथ्यों और आंकड़ों के साथ बीजेपी के 'फेक नैरेटिव' को तोड़ने पर जोर दिया और सरकारी योजनाओं, जैसे ‘लक्ष्मी भंडार’ और ‘स्वास्थ्य साथी’ को प्रमुखता से प्रचारित करने को कहा।

पीएम मोदी पर भी कसा तंज

इसी मंच से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए उन्हें “देश का सबसे बड़ा कंटेंट क्रिएटर” बताया और कहा कि बीजेपी काम से ज्यादा प्रचार और पीआर पर निर्भर है। साथ ही, बंगाल की संस्कृति, इतिहास और सामाजिक सद्भाव की रक्षा के लिए डिजिटल स्तर पर लगातार सक्रिय रहने का आह्वान किया।

SCROLL FOR NEXT