बंगाल

राज्य का पहला बैट्री एनर्जी स्टोरेज स्टेशन होगा मिदनापुर में

2.5 हजार करोड़ रु. का प्राेजेक्ट, कई जिलों को मिलेगा लाभ

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्य सरकार के विद्युत विभाग सोलर एनर्जी पर फोकस कर रहा है। अब एक और वैकल्पिक एनर्जी के रूप में बैट्री एनर्जी होगा। इसकी तैयारी विद्युत विभाग कर रहा है। राज्य का पहला बैट्री एनर्जी स्टोरेज स्टेशन पश्चिम मिदनापुर में होगा। इसके लिए टेंडर जारी हो गया है। अनुमोदन होते ही काम शुरू किया जायेगा। विद्युत विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में करीब 2.5 हजार करोड़ का खर्च होगा। दरअसल, जब विद्युत की मांग बढ़ती है तो बैट्री में स्टोर की गई बिजली को डिस्चार्ज किया जा सकेगा।

बैट्री एनर्जी स्टोरेज स्टेशन से लाभ

* यह सोलर पावर के वैकिल्पक रूप में काम करेगा।

* इसे बैकअप पावर के रूप में देखा जायेगा।

* यह 250 मेगावॉट का होगा।

* इससे कई जिलों को होगा लाभ।

सभी सरकारी कार्यालयों में लगेंगे सोलर पैनल

सभी सरकारी कार्यालयाें में सोलर पैनल लगाने का टार्गेट रखा गया है। अभी पहले फेज का काम पूरा हो पाया है लेकिन दूसरे फेज के काम में अधिक से अधिक सरकारी कार्यालयों को इस योजना के तहत कवर किया जायेगा। एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल, कॉलेज के साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में सोलर पैनल लगाये जायेंगे।

SCROLL FOR NEXT